ग्राम पंचायत सरसीवा में विकास के नाम पर लाखों रू का आहरण हुआ लेकिन यहां समस्याओं का अंबार पड़ा है। विकास के नाम पर आए 35 लाख रुपए का ग्राम पंचायत ने बंदरबांट और घपला किया – रेशम कुर्रे।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार 6 दिसम्बर 2020 – जिले का सबसे बड़ा गांव सरसीवा है जहां इस समय समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।ग्राम पंचायत में नए सरपंच बनने के बाद भी समस्याए जस कि तस पड़ी है।गांव वाले नए सरपंच से उम्मीद रखे थे कि गांव का समुचित विकास करेंगे लेकिन डेढ़ साल के बाद भी समस्या बरकरार है गांव कि जनता कि उम्मीदों पर नए सरपंच ने पानी फेर दिया है।

रेशम कुर्रे

इसी समस्याओं के मद्देनजर भाजपा के सरसीवा महामंत्री और बलौदा बाजार जिला पंचायत के पूर्व सभापति रेशम कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ग्राम पंचायत सरसीवा में सरपंच सचिव ने विकास के नाम पर पिछले एक साल से फर्जीवाड़ा कर 35 लाख रुपए का आहरण किया है इस पैसे का जमकर बंदरबांट और घपला किया गया है।ग्राम के सरपंच और सचिव ने विकास के नाम पर आईं राशि को फर्जी बिल लगा कर आहरित कर केवल जेबें भरने का काम किया है।

                     इन्होंने आगे कहा कि गांव कि स्ट्रीट लाइटें बंद पड़े हैं किसी भी बिजली खंभो पर लाईट नहीं जल रही है,सभी वार्ड कि गलियां गंदगी से अटी पड़ी है पिछले साल भर से कोई साफ सफाई नहीं हुई है जब की वार्डों कि नियमित साफ सफाई करना चाहिए,वार्डों में पेयजल कि समस्या है हैंडपंप बिगड़े हुए हैं,नल जल योजना सही ढंग से संचालित नहीं हो रही है,हर वार्ड कि नालियों की सफाई के अभाव में नालियां बजबजा रही है।बस स्टैंड के आसपास, पेंड्रावन मार्ग,सरायपाली मार्ग,भटगांव मार्ग,सारंगढ़ मार्ग में कचरा का अंबार है,बंधवा तालाब में चारों ओर गंदगी फैली हुई है जबकि यह निस्तारी तालाब है वही नया तालाब का पानी सफाई के अभाव में तालाब से दुर्गंध उठने लगी है,12 नंबर वार्ड जो कि महामाया मंदिर जाने का रास्ता है नाली कभी साफ सफाई नही हुई है। वार्ड पंच को बोलने पर लोक निर्माण का वास्ता देते है आगे नाली जाम है करके।इस संबंध में कांग्रेस के कपूर चंद अग्रवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में प्रतिनिधियों द्वारा मूलभूत मद का दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे ग्राम विकास अवरूद्ध है उन्होंने कहा कि गांव में नियमित रूप साफ सफ़ाई कराना चाहिए,पेयजल समस्या से निजात दिलाना चाहिए।इधर ग्राम पंचायत सरसीवा के सरपंच नीतीश बंजारे ने कहा कि जो भी ग्राम पंचायत सरसीवा पर अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं सब मिथ्या और निराधार है।जितनी भी राशि आहरित हुई है सब का हिसाब है रुपए का वार्डों में सही सदुपयोग हुआ है, गांव में विकास कार्य किया गया है जो भी काम रुका हुआ उसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close