बिलासपुर 03 दिसंबर 2020 । आज एंसएसयू आई के छात्रों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव किया गया ।
एनएसयूआई कार्य0 जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने आज अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया ।
एनएसयूआई के छात्र-छात्रो ने विश्विद्यालय के समक्ष अपनी प्रमुख दो मांगे रखी थी कि विश्विद्यालय पुनर्मूल्यांकन तथा पुनर्गणना को तत्काल प्रभाव से चालू करे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रो के घेराव के बाद मांगो को मानने के लिए अपनी सहमति देते हुए छात्रो की मांगों को शिक्षा मंत्रालय को भेजने का अस्वासन दिए। जिसके बाद छात्रो ने अपना आंदोलन समाप्त किया ।
प्रशासन के अस्वासन के बाद एंसएसयू आई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा यदि छात्रो की मांगे जल्द पूरी नही की गई तो आगे और उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होगी।
आंदोलन में मुख्य रूप से एंसएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह, जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, जिला महा सचिव रंजेश सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऐजाज़ हैदर, विनय ठाकुर, पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह, नवाब अली, सरताज अली, साहिल अली, चंद्रप्रकाश साहू,विपिन साहू,सचिन भवानी, आकाश यादव,रवि ठाकुर,नवीन कुमार, विकास यादव,शोबु खान,अमित कुमार ,दीपक धीवर, करन यादव आदि बड़ी संख्या में एनएसयू आई कार्यकर्ता व छात्रगण उपस्थित थे।