न्यूज़ डेस्क-बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट सिंगर राहुल वैद्य ने बिग बॉस शो के अंदर हाल ही में अपनी पर्सनल फिलिंग को शेयर करते हुए अपनी फ्रेंड व टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था।
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट व सिंगर राहुल वैद्य टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के जन्मदिन (11 नवंबर) के मौके पर बिग बॉस हाउस के अंदर से अपनी फ्रेंड व टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को अपनी टी शर्ट पर लिख कर बर्थडे विश किया था साथ अपने प्यार का इजहार करते हुए उससे शादी के लिए प्रोपोज़ भी किया था। जिसका दिशा की ओर से राहुल को अभी तक कोई जवाब नही मिला है। राहुल बिग बॉस हाउस में दिशा के जवाब का हर दिन बडी ही बेसब्री से इंतज़ार करते दिख रहे है। हाल ही मे दिशा का एक ट्वीट सोशल मीडिया में देखा गया जिसमें दिशा ने लिखा है कि.. “मैंने अपना जवाब भेज दिया है” हालांकि उसमें अपने ट्वीट में यह नही लिखा है कि उसका जवाब क्या है। अब देखना होगा कि बिग बॉस हाउस में दिशा के इस जवाब का खुलासा आख़िर सलमान खान कब करते है।