पंडरिया 25 नवम्बर 2020।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य श्री अहमद पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शोक की लहर है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन दिन का शोक घोषित किया है,इस दरम्यान ब्लॉक,जिला एवम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।
27 नवम्बर को विधानसभा मुख्यालय पंडरिया में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी द्वारा दीपावली मिलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था,जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री मोहम्मद अकबर,श्री जय सिंग अग्रवाल,गुरु रुद्र कुमार सहित कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आधा दर्जन आयोग,निगम बोर्ड व प्राधिकरण के अध्यक्ष गण विधायक ममता चन्द्राकर, मरवाही विधायक डॉक्टर के.के.ध्रुव सहित प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित हुआ था।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मरकाम के निर्देश पर पंडरिया में आयोजित दीपावली मिलन व सम्मान समारोह स्थगित किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कार्यक्रम के आयोजक श्री तिवारी ने बताया कि वे शीघ्र ही आला नेताओं से सम्पर्क कर दिसंबर के प्रथम सप्ताह में सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे।