बिलासपुर 26 अक्टूबर 2020। आरोपी ने दो साल पूर्व से पीड़िता से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ता रहा और एक दिन पीडिता को घर मे अकेले पाकर उसे बहला फुसला कर शराब पिलाई व पीड़िता से जबरदस्ती शाररिक संबंध बनाया। पीड़िता के मना करने पर शादी करने का झांसा दिया। संबंध बनाने के बाद घटना की जानकारी किसी को नही देने को धमकाते हुए लडकी को घर मे अकेले छोड़कर आरोपी भाग गया और अपना मोबाइल बंद कर दिया।
जिससे पीड़िता परेशान होकर उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों के द्वारा सरकडा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता को देखते हुए सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति0पुलिस अधीक्षक (शहर )उमेश कश्यप व शहर पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय को दी गई। जिस पर अधिकारियों के द्वारा अपराधी को तत्काल पकड़ने का आदेश प्राप्त हुआ ।जिनके आदेश से आरोपी की तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दशहरा मनाने अपने गाँव आया हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी की घेरा बंदी कर उसके निवास से पकड़ा गया।
आरोपी अनूप केवट पिता राजकुमार केवट, उम्र 19 वर्ष, निवासी – उरतुम,थाना सरकंडा को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।