बिलासपुर 14 अक्टूबर 2020। हिर्री थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास 13 अक्टूबर की रात्रि पुलिस गस्ती के दौरान पुलिस को सफेद कलर की बुलेरो दिखी । जिसके पास 4 युवक भी खड़े थे। पुलिस को संदेह हुआ। और जब पुलिस पास गई तो वे चारो लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए, अंधेरे में भाग निकले। जब पुलिस ने उस बुलेरो को चेक किया तो उसके अंदर 4 छोटे- बड़े चार पहिया वाहनो के टायर, एक जेक व 2 नग मोबाइल पाया गया । जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख आकलन की गई। उक्त समान को चोरी का संदेह के आधार पर पुलिस ने धारा 102 के तहत सामान को जप्त किया।
तभी दूसरे दिन 14 अक्टूबर की सुबह प्रार्थी वाजूल खान निवासी चमरही,थाना गढ़वा (झारखंड) द्वारा हिर्री थाने में आ कर उक्त टायरों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई । एवं पुलिस द्वारा बीती रात टोल प्लाज के पास से जप्त टायरों का पहचान अपने चोरी हुए टायरों के रूप में किया गया।
इस तरह पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा व सजगता से चोरी का सामान रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले ही पुलिस ने जप्त कर लिया था। हिर्री पुलिस की इस सजगता व सूझबूझ के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने उक्त कार्यवाही में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है।
सम्मानित किये जाने वालों में थाना प्रभारी एस पी चतुर्वेदी, बीआर धिरहे ,अजय दान लकड़ा, संतोष मरकाम, शत्रुघ्न कौशिक आदि पुलिस कर्मी का नाम शामिल है।