बिलासपुर27 अप्रेल2021। 70 वर्ष की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला के निधन पर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और बिलासपुर नगर निगम के सभी एमआइसी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उनका इलाज रायपुर में चल रहा था जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। स्व.शुक्ला 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस का दामन थाम लिया था। तब से वह कांग्रेस में ही थीं।
महापौर यादव ने कहा कि राजनीति से अलग उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति। महापौर के साथ कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह बाटू, अशोक भंडारी ने भी उन्हें श्रधांजलि व्यक्त की है।