जुआरियो की अब खैर नही, सरकंडा पुलिस है हाई एलर्ट पर , कल 6 जुआरीयो को किया गया गिरफ्तार

 
Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 बिलासपुर 28 सितंबर 2020।सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि कन्या शाला बंधवापारा के पास कुछ व्यक्ति रुपये पैसे के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

जिस पर सरकंडा थाना प्रभारी ललीता मेहर के निर्देश पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर रेड की कार्यवाही की गई, इस रेड की कार्यवाही के दौरान मौके से 6 जुआरियो को 52 पत्तियों के साथ पकड़ा गया जिनके पास से कुल 7030 रुपये नकद राशि जप्त किया गया है ।

मामले में आरोपी (1) मुकेश साहू उर्फ छोटू पिता संतोष साहू 22 साल निवासी नूतन चौक जंजी तालाब बंधवापारा सरकंडा (2) गौरव वस्त्रकार पिता दुखीराम वस्त्रकार 22 साल निवासी बंधवापारा पीपल चौक, सरकंडा (3) सुनील यादव पिता फ़ागुराम 25 साल नूतन चौक अटल आवास ,सरकंडा (4)जयंत रजक पिता प्रह्लाद रजक 20 साल निवासी बंधवापारा सतबहिनिया मंदिर, सरकंडा (5) केशव गंधर्व उर्फ हुकुमचंद पिता एस.आर. गंधर्व 27 साल निवासी बंधवापारा सतबहिनिया मंदिर, सरकंडा(6)जितेंद्र साहू पिता विश्वनाथ साहू 23 साल निवासी बंधवापारा शिवशक्ति मंदिर के पास, सरकंडा को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के ऊपर जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close