निभाते नहीं है आजकल लोग वरना इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता-अंकित अग्रवाल हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की मद्दत से मिला वेंटिलेटर बेड़

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायपुर 12 मई 2021। कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीज जिसका ऑक्सीजन लेवल गिर कर 64 तक आ पहुँचा था जिसे वेंटीलेटर की तात्काळ आवश्यकता थी लेकिन रायपुर के किसी भी हॉस्पिटल में उपलब्ध नही हो पा रही थी। ऐसे में हैल्पिंग हैंड ग्रुप ने उसकी मद्दत के लिए सामने आया और उन्हें तत्काल वेंटिलेटर बेड़ उपलब्ध कराया। आज मरीज की स्थिति में सुधार है।

एक 37 वर्षीय महिला सुलक्षणा ठाकुर सराईपाली के भारती हॉस्पिटल में एडमिट थी जिन्हें वेंटिलियेटर बेड की आवश्यकता थी, पर वहा वेंटिलेटर की व्यस्था नहीं थी उनके परिजनों द्वारा एक मेसेज वायरल किया गया आकाश अग्रवाल नामक युवक का मैसेज वॉट्सएप के ग्रुप में आया कि इनका ऑक्सीजन लेवल 64 है, इनको तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत है कोई उसकी मदद करे। ग्रुप में मेसेज आते ही हैल्पिंग हेण्ड क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने तुरंत उस मैसेज को संज्ञान में लेते हुए बिना देरी किये जहाँ इस वक्त कहीं भी वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था हो पाना मुश्किल था फिर भी अंकित अग्रवाल ने बिना हार माने पुरे प्रयास के साथ कोशिश की एवं रायपुर के ओम हॉस्पिटल के डॉक्टर से सीधे सराई पाली के डॉक्टर का संपर्क करवा कर मरीज के स्थिति की पूरी जानकारी दी एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कर तुरंत डॉक्टर से अंकित अग्रवाल ने बात करके मरीज को कैसे लाया जाए किस तरह उसे हॉस्पिटल पहुचाया जाए, अपनी सूझ बूझ पहल के साथ मरीज के लिए वेंटिलियेटर बेड की व्यवस्था करवाई । लगभग रात 2 बजे मरीज एवं उनके परिजन रायपुर के ओम हॉस्पिटल पहुँचे वहा एडमिशन हुआ।

अभी मरीज स्वस्थ है मरीज के परिजनों ने (हैल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल एवं उनके पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close