भटगांव नगर सहित आसपास के इलाकों में खुलेआम चल रहा जुआ सट्टा का कारोबार, पुलिस प्रशासन मौन।। कार्यवाही नहीं होने से जुआ सट्टा चलाने वालों के हौसले है बुंलद।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – लगातार भटगाव थाना प्रभारी पर सवालिया निशान खड़े होते जा रहे है चाहे वह सट्टा,शराब,जुआ,गांजा,लाकडाऊन का हो या अन्य घटना पर कार्यवाही को लेकर हो परन्तु फिर से एक बार वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है ! नगर पंचायत भटगाव में थाना प्रभारी जितेन्द्र कोशले एवं स्थानीय नेताओं, जन प्रतिनिधियो पुलिस प्रशासन के साठगांठ से आई पी एल सट्टा,राजधानी डे,राजधानी नाईट,मिलन डे,मिलन नाईट,श्रीदेवी सट्टा,जुआ,शराब,गांजा का गोरख धन्धा खुलेआम चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा खानापूर्ति कर मौन धारण किए हुए है ! विदित हो कि इस सम्बन्ध मे पूर्व में भी 9 सितम्बर को समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया गया था परन्तु आज पर्यन्त तक बेखौफ तरीके से जायसवाल मोहल्ला,खान मोहल्ला के मस्जिद रोड,हटरी,पुराना हटरी,पुलिस थाना रोड,बस स्टैण्ड,ब्राम्हण पारा,कुआ चौक,ढागर पारा,प्रायः प्रायः समस्त नगर की गलियों मे छोटे बडे एजेन्टो व खाईवालों के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते व फोन के माध्यम से यह धन्धा चलाया जा रहा है ! चूंकि पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी होते हुए कि कौन-कौन किस धन्धे मे लिप्त है जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा नजरअंदाज करते हुए शिकायत करने वाले लोगों से नाम की जानकारी मांगकर कार्यवाही करने से बचते हैं वही वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पुलिस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से करते हुए गस्त करें, वह छापामारी मारें तो समस्त अवैध कारोबार बन्द हो सकते है मगर पुलिस प्रशासन खानापूर्ति कर अपनी जेब भरने मे मस्त है जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे है वही वरिष्ठ गणमान्य व इस अवैध धंधे से पीड़ित परिवार स्थानीय नेताओ,जनप्रतिनिधियो,पुलिस प्रशासन ने अवैध कारोबारियो से साठगांठ कर धन्धा चलाने का आरोप लगाया गया है !

 

            सट्टा खाईवाल ओपन कलोज 1 का 9 व जोड़ी मे 1 का 80 रू दिया जा रहा है जिसके लालच में आकर लोग बर्बाद हो रहे है व एजेन्ट खाईवाल फल फूल रहे है वहीं कोचियओं के माध्यम से कच्ची महुए की शराब व शासकीय देशी शराब 80 का 150 व अंग्रेजी शराब 120 का 200 से 250 रू तक में बिक्री की जा रही है ! वही गलियो में अवैध कारोबारियो द्वारा गलियों मे निकलकर लोगो को धमकी दिया जा रही है जिससे लोगो मे भय व्याप्त है वही पुलिस प्रशासन को खुली चुनौतिया मिल रही है व पुलिस प्रशासन गहरी नींद मे सोये हैं ! एक ओर कोविड 19 महामारी से पूरी दुनिया लड रही है व जिले मे सम्पूर्ण लाकडाऊन किया गया है परन्तु पुलिस प्रशासन की लापरवाही से दूसरे दूसरे गाव से आकर लोग सट्टा में दाव लगा रहे है व शराब खरीद रहे है क्षेत्र में लगातार कोरोना का कहर फैल रहा है वही बाहर से व अन्य वार्डों के लोग संक्रमित एरिया के लोग आ रहे है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ते जा रहा है व सोशल डिस्टेंस और लाकडाऊन का खुलकर धज्जिया उडाई जा रही है! वही लगातार लाखों रूपये की गेम कटिंग प्रतिदिन बाहर हो रही है परन्तु थाना प्रभारी के साठगांठ से शराब कोचियाओ,सट्टा एजेन्ट व खाईवाल फल फूल कर मस्त हो रहे है वही अवैध कारोबारियो द्वारा खुलेआम गलियों में निकलकर गाली गलौज व धमकीयां दी जा रही है जिससे लोगो मे भय व्याप्त है थाना प्रभारी से फोन पर सम्पर्क करने पर संतोषजनक जवाब न देकर अवैध कारोबारियो पर कार्यवाही करने से बचते हुए पल्ला झाड लिया जाता है जबकि अवैध कारोबारियो के हौसले बुलंद है व धन्धा आज भी जारी है ! वही भटगांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध कारोबार इतना बढ़ गया है कि इसे बंद कराने मे थाना प्रभारी असफल साबित हो रहे हैं आपको बता दे कि सरसींवा भटगांव में राजा महाराजाओं व जनप्रतिनिधी द्वारा बेखौफ होकर अवैध जुआ चलाया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करने में पुलिस प्रशासन के हाथ बंधे हुए हैं। तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा इन जुआ चलाने वालो पर कार्यवाही नही की जा रही है क्योकि ऐसे राजा महाराजा व जनप्रतिनिधि के दबाव मे आकर पुलिस चुप्पी साधे हुई है। जहां नगर भटगांव के जमगहन के आनंद पारा व गिरवानी, सलौनीकला, सिंधीचुवा गिरसा, बंदारी, चुरेला मे खुलेआम अवैध कारोबार बेधड़क होकर चलाया जा रहा है इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस संबंध में अंचल के लोगों ने शासन प्रशासन व उच्चाधिकारीयो से अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की गई है।इस संबंध में बिलाई गढ़ एस डी ओ पी संजय तिवारी ने कहा कि अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी है जिससे ये सब चल रहा है तो हमें बताये जरूर कार्यवाही की जायेगी। और उन्होने आगे कहा कि ये बात आप हमे बता रहे है तो आप ही बताये कहां कहां जुआ चल रहा है । फिर मै आपको विश्वास दिलाता हू कि कार्यवाही की जायेगी। ये सब बात आप मेरी जानकारी में ला रहे हैं मै अभी बोलता हू थानेदार को कि ऐसी कोई शिकायत आती है तो तुरंत कार्यवाही करें जहां आगे पूछने पर गोलमोल जवाब देते हुए काल काट दिया जाता है।वहीं इस संदर्भ में पुलिस अधिक्षक बलौदाबाजार इंदिरा कल्याण एलेसेला से पूछने पर उनका जवाब मिलता है”चलो मै चेक करवाता हू अगर जुआ सट्टा चालू है तो कार्यवाही करने के लिए बोलता हूं”।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close