
इंद्रावती भवन नया रायपुर में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के नेतृत्व में काली पट्टी लगा कर मंहगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।
रायपुर 31 जनवरी 2022 । आज विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन नया रायपुर में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के नेतृत्व में काली पट्टी लगा कर मंहगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें कर्मचारी अधिकारियों द्वारा अपनी जायज मांगों के समर्थन में स्वयं आगे आकर काली पट्टी लगाई और संकल्प लिया गया है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तबतक काली पट्टी लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इसके बाद भी जरूरी हुआ तो सडक की लडाई लडने के लिए भी तैयार है, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया, द्वारा सभा को संबोधित करते हुए अवगत कराया गया कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदे को भी पूरा नहीं कर रही है, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़के प्रांतीय उपाध्यक्ष गजाधर साहू, संगठन सचिव श्याम लाल साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इंद्रावती भवन विभागाध्यक्ष कार्यालय के सभी कर्मचारियों को अपनी जायज मांगों से अवगत कराते हुए काली पट्टी का वितरण किया गया।