रायपुर 26 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते जा रही है। प्रदेश में अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
कल छत्तीसगढ़ी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनके पति छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के निर्देशक प्रेम चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी देते हुए प्रेम चंद्राकर ने कहा कि ममता को हल्की कमजोरी लगने पर आज उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ईलाज के लिए उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।