विधायक शैलेष पांडेय की मांग पर एंबुलेंस के लिए एसईसीएल ने 15 लाख रुपये देने की सहमति जताई।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 25 सितंबर 2020।  नगर विधायक शैलेष पांडे ने शहर में एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए 15 लाख रुपय एसईसीएल के लिए हैं। यह राशि शहर में एंबुलेंस चलाने के लिए खर्च जी जाएगी। कोरोना संक्रमण के दौरान एंबुलेंस की कम को देखते हुए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस चलाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

कोविड19  के बढ़ते संक्रमण के दौर में अब स्वास्थ्य  व्यवस्था बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस बात को लेकर अब सतर्कता बरतने के साथ सुविधाओं का विस्तार का किया जा रहा है।  इस क्रम में नगर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर शहर में एंबुलेंस  के व्यवस्थित संचालन के लिए एसईसीएल से 15 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं । यह राशि शहर में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाकर संचालित करने के लिए खर्च की जाएगी । इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने बताया, कि शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था हो सुचारु रुप से चलाने और अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है।  इसके लिए ऐसी एस ई सी एल से हमने 15 लाख रुपए की मांग की थी।  इस पर उन्होंने सहमति जताते हुए यह राशि प्रदान की है। आज लोगों को हॉस्पिटल तत्काल पहुंचाने की सबसे ज्यादा जरूरत है । इसलिए यह राशि एंबुलेंस व्यवस्था के लिए खर्च की जाएगी।

 गौरतलब है, कि नगर विधायक श्री पांडे  ने शहर में स्वास्थ सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार के और जरुरतमंद कार्यों के लिए राशि की मांग की थी।  वह ऐसी एस ई सी एल ने उपलब्ध  कराया था। कुछ दिन पूर्व शासन की तरफ से दो एंबुलेंस प्रदान की गई थी, जिसे शैलेश पांडे ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close