बिलासपुर 24 सितंबर 2020। सरकंडा थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर आज सुबह से ही अपनी टीम के साथ सरकंडा थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों की व्यवस्थाओं को देखने निकली। इस बीच सड़को पर बेवजह घूमने वाले लोगो को उनके द्वारा समझाइस दिया गया। साथ ही प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी बिना मास्क के बेपरवाह घूमने वाले कुछ लोगो पर कार्यवाही भी की गई।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह का 22 से 28 तक का लॉक डाउन लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर आज पुलिस प्रशासन चारो तरफ पूरी मुस्तेदी से इस लॉक डाउन का पालन करना में जुटी हुई है।