शहीद स्व श्री रथराम पटेल जी बीजापुर रेंज में रेंजर के पद पर पदस्थ थे। जो कि नक्सली हमले में कल शहीद हो गए है। जिसका आज अंतिम संस्कार उनके निजी पैतृक ग्राम कुम्हारी में सम्पन्न होने जा रहा है।
शहीद स्व श्री रथराम पटेल जी की शवयात्रा पूरे राजकीय सम्मान सहित निकाली गई। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व साथीगण उपस्थित रहे।
सभी ने उन्हें नम आंखों से बिदाई दी। इस अंतिम यात्रा में क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी भी सम्मलित होकर उनके परिवार वालों का ढांढस बांधा।