
ब्रेकिंग न्यूज़: बच्चों एवं महिलाओं लिए निःशुल्क कानून सेवा के संबंध में जागरूकता शिविर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद पामगढ़ में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू के उपस्थिति में श्री गजानंद कश्यप जी के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं लिए निःशुल्क कानून सेवा के संबंध में छात्र/छात्राओं को जागरुक किए जाने के लिए विविध साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कानून की जानकारी दी गई ।गजानंद कश्यप ने बताया कि संविधान में सभी को विविध सहायता की व्यवस्था की गई है विविध रुप से सभी को साक्षर होने की आवश्यकता है उनके द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को संविधान के मूल अधिकार की जानकारीएवं मूल कर्तव्यों के पालन के बारे मे,महिला उत्पीड़न, बालविवाह, सायबर अपराध, सायबर ठगी बाल श्रम कानून, सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू विविध साक्षरता प्रभारी संतोष कुमार साहू दिलेसर सिंह राज ,गिरिवर सिंह टंडन, श्याम सिंह कोर्राम, विविध साक्षरता क्लब के सदस्य कु रजनी, कु भूमिका कर्ष,कु जानकी,कु माधुरी वैष्णव, कु टिकेश्वरी सहित समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।