बिलासपुर 30 दिसम्बर 2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नए वर्ष में बिलासपुर आगमन की तैयारी को लेकर आज जिले के ग्राम सेलर में बनी गोठान का विधायक शैलेश पाण्डेय व कलेक्टर सारांश मित्तर ने निरीक्षण किया । जंहा मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर में शहर विधायक शैलेश पाण्डेय, कलेक्टर सारांश मित्तर, ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह, सभापति अंकित गौरहा ,अतिरिक्त कलेक्टर, एस डी एम देवेंद्र पटेल विभागों के अधिकारीगण और समूहों की महिलाएं उपस्तिथ रहीं।