बिलासपुर 17 अगस्त 2020। खूंटाघाट डेम के पानी के बहाव मे फसे व्यक्ति का एयरफोर्स व पुलिस के कुशल प्रयासों व ततपरता से जान बचा ली गई। जिसके लिए शहर विधायक शैलेष पांडेय ने आज सभी रेस्क्यू टीम के प्रयासों की जमकर सराहना की व अपना आभार व्यक्त किया है।
विधायक पांडेय ने कहा कि पुलिस व एमडीआरएफ की टीम द्वारा व्यक्ति को बचाने के लिए लगातार 15 घंटो तक रेस्क्यू की । पूरी रात पुलिस व एमडी आर एफ की टीम फसे व्यक्ति को पानी से बाहर निकलने की मसक्कत करते रहे। जब देर रात देखा गया कि अब मुश्किल लग रहा है । तब पुलिस के आला अधिकारियों ने ततपरता दिखाते हुए एयरफोर्स को सूचना दी जो चंद घंटों में मौके पर पहुच कर फसे व्यक्ति का एयर लिफ्टिंग कर रेस्क्यू कर लिया।
आज सुबह जब शहर विधायक शैलेष पांडेय को इस बात की खबर लगी तो एयरफोर्स , पुलिस व एमडीआरएफ की टीम की प्रयासों की जमकर सराहना की साथ ही लोगो द्वारा खराब मौसम में नदी नालों डेम जैसी जगहों में जा कर ऐसी लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी गई है।