बिलासपुर 11 अगस्त 2020। भारत सरकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में योगदान देने वाले संस्था एवं व्यक्ति पात्र होगें। पुरस्कार यदि संस्था को दिया जाता है तो संस्था को 51 लाख रूपए नगद के साथ प्रमाण पत्र और यदि व्यक्ति को दिया जाता है तो 5 लाख रूपए नगद और प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
पुरस्कार के लिए आॅनलाईन नामांकन भारत सरकार के वेबसाईट www.dmawards.ndma.gov.in (http://www.dmawards.ndma.gov.in) भरा जा सकता है।