सहकारी समिति के कर्मचारीयो ने दी कलमबंद हडताल की चेतावनी। मामल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हसुवा पं.क्र.1258 कि ।।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – जिले के टुण्डरा शाखा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हसुवा पं.क्र.1258 को वर्ष 2018/19का धान खरीदी कमीशन राशि आज तक अप्राप्त है जिसके चलते समिति के कर्मचारियों को विगत 9 माह से वेतन नही दिया गया है ।बलौदाबाजार जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनीराम कैवर्त ने बताया की वर्ष 2017/2018/19 कि प्रोत्साहन राशि एवं 2018/19 का धान खरीदी पर मिलनेवाली कमीशन समिति को आज तक प्रदाय नही किया गया है।

 

जबकि बलौदाबाजार जिला के हसुवा व मटिया समिति छोडकर शेष समिति को कमीशन राशि मिल गई है।कैवर्त ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 जैसे प्रकोप के बीच 9 माह से वेतन नही मिलने से परिवार चलाना दुभर हो गया है । समिति के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को राशन कार्ड पर चावल का वितरण किया है।लेकिन विडंबना का आलम यह है की राशनकार्ड धारियों को चावल वितरण कर्ता का परिवार ही भुखा मर रहा है।नही खादय विभाग द्वारा राशन समाग्री पर मिलने वाला.कमीशन की राशि विगत तीन माह से समिति को नही दिया है।हमारे सहकारी समिति कर्मचारि संघ जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा संचालक मंडल को निवेदन पत्र दिया गया है की हमारे परिवार के भरण पोषण हेतु हमारा वेतन दिया जावे।अन्यथा हमारे द्वारा दिनांक 11/8/2020 को समिति के कार्य बहिष्कार कर समिति के सामने कलमबंद धरना पर बैठेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी संचालक व शासन प्रशासन की होगी।जब इस सम्बंध में प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष व्यासनाराण श्रीवास ने बताया की हमारे समिति हसुवा पं.क्र.1258 को वर्ष 2017/18,2018/19 कि शुन्य प्रतिशत प्रोत्साहन राशि व 2018/19 धान खरीदी पर मिलने वाली राशि आज तक अप्राप्त है जिसके सम्बध में मेरे द्वारा नोडल बलौदाबाजार,मार्कफेड उपपंजीयक बलौदाबाजार ,एमडी मार्कफेड रायपुर, को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि समिति के कर्मचारियों का वेतन नही मिलने से कोरोना के इस मार से व वेतन नही मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है उसके बावजूद उच्चाधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close