पामगढ़ जेवरा की महिला स्वास्थ्य कर्मचारी और उनके आरक्षक पति कोरोना पॉजिटिव,दोनों विभागों में हड़कंप,महिला स्वास्थ्य कर्मचारी 7अगस्त को दिनभर बिना मास्क के घूम रही थी, कोरोना विस्फोटक होने की संभावना।।
जांजगीर – पामगढ़ हॉस्पिटल की एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिस विभाग में पदस्थ उनके पति कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। पामगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र जेवरा में पदस्थ ए एन एम को कोरोना पॉजिटिव मिली है और वहीं उनका पति एसपी कार्यालय में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है औऱ वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद पुलिस महकमे व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। एसपी आफिस का जो भी स्टाफ उस कांस्टेबल के सम्पर्क में आया है, उन सभी का सैम्पल शुक्रवार को लिया गया। इसमें से 71 स्टॉप की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह 31 जुलाई से अवकाश पर था।
जो पामगढ़ के जेवरा में रह रहा था।पामगढ़ हॉस्पिटल में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। इन दोनों पति पत्नी के बारे में जानकारी मिली है कि वे दोनों 7 अगस्त को करीब12 बजे अपने घर से निकले थे और ये दोनों उक्त तिथि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों के स्वास्थ्य विभाग के कई स्टॉफ के साथ ढाई घंटे तक बैठ कर कुछ काम निपटाने बैठे हुए थे वहीं जानकारी में यह भी पता चली है कि जेवरा उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य कर्मचारी 07 अगस्त 2020 को बिना मास्क के कई कई घंटों तक दिन भर इधर उधर घूमते रही।वे दोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भी घंटों बैठे रहे जिसमें महिला कर्मचारी बिना मास्क की थी।आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग जैसे पद पर रहते हुए इस महामारी में बिना मास्क के इधर उधर घूमते रहना बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।इधर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया की 7 अगस्त को वे दोनो जहां जहां गए और संपर्क में आए व्यक्तियों,स्वास्थ्य कर्मचारीयों का आगामी सोमवार या मंगलवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि क्षेत्र में कोरोना कितना कहर बरपाएगा।
इधर जानकारी मिल रही है कि जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों में ढाई घंटे वे दोनों पति पत्नी कर्मचारी आए हुए थे उस अस्पताल को सील करने के बजाय समयावधि में खोल कर रखा गया वहीं मरीज भी देखे जा रहें थे जब की नियमानुसार हॉस्पिटल को सील करना था और वह कमरा और हॉस्पिटल को सेनेटाइज करने की जरूरत थी जिससे स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जो जांच का विषय है। दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल शख्स पामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा था, वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला अस्पताल में जब एक्सरे के लिए ले जाया गया तो उसकी रैपिड एंटीजन में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही यह शख्स बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला हैं। आपको बता दें की 2 दिन पहले भी पामगढ़ थाने में शराब तस्करी करने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव मिला था।इस सम्बन्ध में पामगढ़ बीएमओ सौरभ यादव ने कहा कि दोनों पॉजिटिव पति पत्नी को जिला कोविड अस्पताल जांजगीर ईलाज के लिए रिफर कर दिया गया है वहीं जो जो उनके संपर्क में आए हैं उनका आगामी सोमवार या मंगलवार को सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा।