बिलासपुर 29 जून2020। आम लोग अक्सर थर्डजेंडर लोगो का उपहास उड़ाते देखे जाते है। ऐसे में एक संस्था रोटरी क्लब क्वीन्स व अमिगोस राउंड टेबल ने उनकी भावनाओं को समझते हुए उनके लिए टॉयलेट का निर्माण करा रही है।
आम जगहो को अकसर देखा गया है कि जब थर्डजेंडर किसी लेडिस या जेंड्स टॉयलेट में जाते है तो लोग उनका उवहास करते है। और उन्हें हर जगह इसी तरह उवहास का सामना करना पड़ता है।
शहर की रोटरी क्लब क्वीन्स व अमिगोस राउंड टेबल ने इन थर्डजेंडर लोगो की इमोशन को समझा व इनकी परेशानीयो को दूर करने का निश्चयः करते हुए आज शहर के विभिन्न स्थानों में सिर्फ इनके लिए थरजेंडर टॉयलेट का निर्माण करा रही है।
इसी तरह का एक थर्डजेंडर टॉयलेट का निर्माण सिम्स हॉस्पिटल में रोटरी क्लब क्वीन्स व अमिगोस राउंड टेबल द्वारा मिलकर बनाई गई है। जिसे बनाने में लगभग 50 – 55 हजार की लागत आई है। ऐसा ही दो टॉयलेट बिलासपुर के रेल्वे स्टेशन व उसलापुर में भी निर्माण करने की इनकी योजना है। व शहर के अन्य स्थानों में भी इसी तरह का थर्डजेंडर टॉयलेट आवश्यकतानुसार इनके द्वारा निर्माण कराई जावेगी।
रोटरी क्लब क्वीन्स की प्रेसिडेंट श्रीमती पायल लठ ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा सिम्स में 15 HIV पीड़ित बच्चो को एक वर्ष तक पोषाक भोजन (न्यूट्रिशन) देने का जिम्मा लिया हुआ है। इसी बीच जब हमने पोषक भोजन देने सिम्स में थे तो डॉ विजय अरोरा द्वारा थर्डजेंडर की टॉयलेट जाने की समस्या हमारे सामने रखी गई थी। तब हमने भी थरजेंडर की इस समस्या को समझा और थरजेंडर के लिए स्पेशल टॉयलेट निर्माण का जिम्मा लिया। आज बिलासपुर में प्रदेश का प्रथम थर्डजेंडर टॉयलेट सिम्स,बिलासपुर में निर्माण कराय गया है । इसके पूर्व देश के भोपाल व मैसूरी में सिर्फ इस तरह का टॉयलेट अभी निर्मित है।
श्रीमति पायल लठ ने आगे बताया की हमारी संस्था द्वारा सिम्स में भर्ती 15 HIV पीड़ित बच्चो को पोषक भोजन देने की एक वर्ष की जवाबदारी ली गई है। लेकिन मेरा प्रेसिडेंट का कार्यकाल सिर्फ एक वर्ष का है । आगे इन बच्चों के लिए मैं कुछ कर पाऊंगी या नही यही सोचकर मेरे द्वारा आज एक HIV पीड़ित बच्चे का पोषक भोजन देने की आजीवन जवाबदारी ले ली गई है।
आज सिम्स में बनाई गई प्रदेश की प्रथम थर्डजेंडर टॉयलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति अर्चना मिश्रा (असिस्टेंट कमिश्नर ,बिलासपुर) द्वारा की गई। इस अवसर पर श्रीमति पायल लठ, प्रेसीडेंट-रोटरी क्लब क्वीन्स, रुचिका कौर ( सचिव ),अविनाश आहूजा, प्रेसिडेंट-अमिगोस राउंड टेबल , गगनदीप सिंह, मंसूर वनक, शिल्पी चौधरी, मनीषा जायसवाल, वंदना चतुर्वेदी, सुनीता खेत्रपाल, एकता विरवानी, स्वाति श्रीवास्तव, डॉ आरती पांडेय, कोरोना नोडल अधिकारी, सिम्स , राजा किन्नर ,विजय अरोरा आदि सभी उपस्थित रहे।