बलरामपुर 04 अगस्त 2020। जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा इत्यादि अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है । जिसके मद्देनजर सूचना मिली की कुसमी के ग्राम करकली मे कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर ताश खेल रहे है कि सूचना पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज प्रशांत कतलम, एसडीओपी मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुसमी नसीमुद्दीन की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कुसमी ग्राम करकली मे दबिश दिया और जुआ ऐक्ट की कार्यवाही जुआडीयान (1) सुनील गुप्ता (2) तस्लिम खान,( 3)सतपाल,( 4)जहीर खान (5 ) मो . इमरोज ( 6) प्रहलाद (7), इसृराफील (8) मो. नूर, (9) तसरीफ खान को जुआ खेलते पकडे गए।जिनके कब्जे से कुल 45,220 रुपये नगद एवं ताश की 52 पत्ति जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी नसीमुद्दीन उप निरीक्षक सिकन्दर कुर्रे,,सहायक उपनिरीक्षक भगवती प्रसाद कुर्रे ,आरक्षक संदीप बैंक ,रामपुकार , राधेश्याम पैकरा,सागर, अनील साहू, तथा महिला आरक्षक सोनामती की विशेष भूमिका रही । उक्त कार्यवाही मे सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भापुसे) के द्वारा बधाई दी गई है।