बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज ने समाज के प्रति सक्रियता, की भावना व उनके जनहितों के कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सरसींवा निवासी चितरंजन बंजारे को छत्तसीगढ़ प्रदेश सतनामी समाज के बलौदाबाजार जिला हेतु जिला महासचिव नियुक्त किया है। जिला महासचिव नियुक्त होने पर चितरंजन बंजारे ने सतनामी समाज को एक नई दिशा में ले जाने का संकल्प लिया। सरसींवा निवासी चितरंजन बंजारे के जिला महासचिव बनाये जाने पर भूषण भारद्वाज, सुशील जांगड़े, तारानारायण बंजारे, डगेश्वर खटकर, कमलेश्वर प्रसाद, हरेंद्र साहू, टिकेश साहू, हरीश साहू, लोकनाथ साहू, गीता साहू ने हर्ष व्यक्त कर बधाई व शुभकानाएं बंजारे को दिए है।।