Global 36garhnews:साक्षरता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजन
Global 36garh news 12 सितम्बर 2022 पामगढ़। साक्षरता सप्ताह एवम स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शा उ मा विद्यालय कोसला पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा में 12 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी सुमन लता यादव व्यख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड के द्वारा प्रदान की गई साथ ही हाथ धुलाई के आठ चरण को भी स्टेप बाई स्टेप बतलाया गया। उन मुश्किल दिनों की तकलीफों से कैसे निपटा जाए ,क्या सावधानी रखी जाय, सेनेटरी पैड ही क्यों सही है और उपयोग के बाद उसे किस प्रकार डिस्पोज़ करें कैसे डम्प करें आदि को विस्तार से बतलाया गया। गाइड की बच्चियों द्वारा पोस्टर बना कर भी माहवारी स्वच्छता निहायत जरूरी है का संदेश दिया।विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए रंगोली व पेन्टिन प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें उपहार स्वरूप प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रामनारायण निर्मलकर के निर्देशन में सुमन लता यादव के द्वारा किया गया।विद्यालय में मितानिनों के द्वारा एल्बेंडाजोल व फायलेरिया का टैबलेट भी छात्र/छात्राओं को खिलाया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षकगण बी पी एस बंजारे, सीमा वानी, प्रह्लाद दिव्य, शैलेष रवानी, धन्नजय दिनकर, शांतनु श्रीवास, शैलेन्द्र श्रीवास आदि का सहयोग रहा।