आदिवासी बेटी बेलोसा “बबीता कच्छप ” को गुजरात पुलिस ने राजद्रोह का आरोप लगाकर किया गिरफ्तार।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

रायपुर – एक बहुत ही दुखद खबर सुनने में आ रही है कि आदिवासी अधिकारों के लिए काम करने वाली आदिवासी बेटी बेलोसा “बबीता कच्छप ” को गुजरात पुलिस ने राजद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है। बबीता कच्छप और इनके साथियों को नक्सलवादी कहकर प्रचारित किया जा रहा है। बहन बबीता कच्छप ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में प्रसिद्ध “पत्थलगढ़ी ” आन्दोलन को शुरु करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ग़ौरतलब है कि पत्थलगढ़ी आन्दोलन आदिवासी समाज को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देने के लिए चलाया गया था, जिसे उस समय की बीजेपी सरकार ने दमनपूर्ण तरीके से कुचलने का काम किया था।

 

इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है कि बहन बेलोसा बबीता कच्छप जी ने आदिवासी समाज को संवैधानिक हक अधिकारों की जानकारी देने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। और देश के कोने-कोने में जाकर आदिवासी समाज को जगाने का काम करतीं हैं।इनके अलावा और भी हमारे आदिवासी समाज के पढ़े लिखे बुद्धिजीवी लोग हैं, जो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भी आदिवासी समाज के हक अधिकारों की जानकारी अपने समाज के बीच पहुंचाते ही रहते हैं। लेकिन ये सभी लोग लगातार शासन के निशाने पर रहते हैं। जो शासकीय कर्मचारी हैं उनके ऊपर हमेशा निलंबन की तलवार लटकी रहती है। ऐसे लोग हमेशा एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होते रहते हैं। इस संदर्भ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पो याम ने कहा कि मेरा हमारे ऐसे आदिवासी एक्टिविस्टों से यह निवेदन है कि वो मान्यवर कांशीराम साहेब के इस महान विचार पर ध्यान देने का प्रयास करें कि-राजनीतिक सत्ता वो मास्टर चाबी है जिससे इस देश के दबे,कुचले,पीड़ित,
प्रताड़ित, गरीब कमज़ोर वर्गों के लोग अपनी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।मै आप सभी आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों से यह अपील करता हूँ कि आप लोग अपने समाज को चाहे कितना भी समझाने का काम करते रहें, लेकिन सब कुछ बताने के बाद भी अगर आदिवासी समाज का वोट उसी कांग्रेस और उसी बीजेपी को जाते रहेगा और वही लोग हमारे ऊपर शासन करने का काम करते रहेंगे तो हमारे सामाजिक कार्यकर्ता इसी तरह से गिरफ्तार होते रहेंगे। नक्सली घोषित होते रहेंगे।इसलिए हमें कांग्रेस, बीजेपी का बाॅयकाट करना पड़ेगा और समाज को सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ राजनीतिक परिवर्तन के लिए भी तैयार करना पड़ेगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close