सरसीवा अंचल के मनपसार में एक और कोरोना पोजीटिव।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक में कोरोना के लगातार मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है,बीच बीच में किसी न किसी गांव से कुछ केस सामने आ ही जा रहा है।रविवार को ग्राम मनपसार में फिर एक कोरोना की पोजीटिव मरीज की पुष्टि हुई है जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विगत 18 जुलाई को 10 प्रवासी मजदूर पंजाब से गांव आए थे जिन्हें शासकीय स्कूल मनपसार में क्वारेंटिन में रखे गए थे जिनमें से कुछ को सर्दी खांसी के लक्षण पाए जाने पर 10 में से 8 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें से एक 21 साल की महिला की रिपोर्ट पोजीटिव अाई।जिनको ईलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेे जाया गया।स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि उनके कॉन्टेक्ट में रहे अब सभी का सोमवार को जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।आपको बतला दें कि इसी गांव में विगत माह कोरोना के एक और मरीज मिला था अब फिर से दूसरा मामला सामने आने से विभाग हरकत में आया वहीं गांव वाले भी सतर्क हो गए हैं और इस मार्ग में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है
Live Cricket
Live Share Market