क्या यही है नरवा, गरवा,घुरवा वाली सरकार – राजा मिश्रा
बिलासपुर 26 जुलाई 2020। जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार नरवा,गरवा,घुरवा योजना चला रही है और अनेक जगह गौठान बनाने की दावा कर रही है। वही ये ह्रदय विदारक घटना सामने आयी है। बिलासपुर जिले के ग्राम मेड़पार में 50 गाय की मौत हो गई है इनके जिम्मेदार कौन है?
भारतीय जनता के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मिश्रा ने सरकार के योजनाओं पर सवाल उठाते हुये आगे कहा कि ऐसी खबर है कि यहाँ 120 गायों को रखा गया था अखिर इनके जिम्मेदार कौन सरपंच सचिव या सरकार? गौठान नही होने के कारण ग्राम पंचायत भवन में इन्हें रखना बताया जा रहा है।
सरकार की कथनी और करनी का अंतर यहां स्पष्ट रूप से दिख रहा है। जहाँ एक ओर सरकार नरवा गरवा घुरवा जैसे यौजना चला रही है और यहां एक ओर ऐसी घटना हो रही है सरकार एक ओर अपना वहाँ वाही लूटने के लिए कलेक्टर को जांच करने के लिये बोलते हैं और सरपंच ,सचिव और गांव वालों को दोषी ठहरा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के जितने भी यौजना है वह सिर्फ कागजों तक ही है। सरकार से यही मांग है कि जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष जाँच हो जिससे दोषी के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये।
Live Cricket
Live Share Market