अवैध शराब का धंधा करने वालो पर, बरमकेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रायगढ 21 जुलाई2020। मुखबरी की सूचना पर बरमकेला थाना के द्वारा चारों तरफ नाकेबंदी कर उड़ीसा से सारंगढ ला कर अवैध शराब का धंधा करने वाले को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ।
बरमकेला पुलिस ने कल रात मुखबरी की सूचना पर थाना प्रभारी चमन सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए। झनकपुरी चौक, बरमकेला के आस पास क्षेत्रो में नाकाबंदी की गई। जिसमें ओडिसा से आते एक सफेद रंग की मारुति वेन जिसका नम्बर OR 02 K5430 को रोक कर पूछताछ व तलाशी ली गई। तलाशी में वेन के अंदर 11 पेटी किंग फिशर स्ट्रांग बियर व 3 पेटी मेकड़ावल नम्बर 1 शराब मिला। आरोपी से पूछताछ में ओडिसा से शराब लाकर सारंगढ क्षेत्र में बेचना बताया गया। आरोपी से कुल 132 लीटर 720 मिलीलीटर शराब जिसकी कीमत 40,200 व एक मारुति वेन सफेद रंग की पुलिस ने जप्त की है। तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 1),( 2) ,59 (5 )आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गईं है।
पुलिस की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चमन सिंह के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक विजय गोपाल, पुरुषोत्तम राठौर,मिनकेतन पटेल,कन्हैया चौहान,सुरेश टोप्पो,दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा।