जे पी हाईट्स सोसायटी के बच्चों ने किया पौधा रोपण, प्रकृति को हराभरा रखने का दिया संदेश
बिलासपुर 19 जुलाई 2020। आज जे पी हाईट्स सोसायटी के नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सांस्कृतिक समिति के प्रमुख श्रीमती पायल लाठ व श्रीमती रेशु चौधरी भी उनके साथ उपस्थित थे। जिनके नेतृत्व में बच्चों ने कॉलोनी परिसर में पौधरोपण किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस के नियमों के पालन करते हुए किया गया।
आज इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में तविस लाठ, पर्ल चौधरी, ऋत्विक सिंघल, राजवीर लाठ, रुद्रांश गर्ग, आरव शाह व अश्विका शाह आदि नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा पौधा रोपण किया गया। जंहा विकास के नाम पर लीगो के द्वारा प्रकृति का दोहन किया जा रहा है । पेढ पौधों की कटाई की जा रही है । वंही इन नन्हे मुन्हे बच्चो ने पौधा रोपण कर प्रकृति पर अपना प्यार दर्शाया है। व प्रकृति की रक्षा करने व हराभरा रखने का संदेश दे रहे है।
इन बच्चो के साथ रोटरी बिलासपुर क्वींस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमति पायल लाठ व डी ए वी की अध्यापिका श्रीमति रेशु चौधरी के द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता अमर सिंह चौधरी व प्रतिष्ठित व्यवसायी शब्द प्रकाश लाठ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।