रतनपुर 16 जुलाई 2020। कल रात रतनपुर थाना में 10:30 बजे फोन करके एक व्यक्ति ने बताया कि वे लोग पिकअप से कोरबा से अंडा बेंचते हुए आ रहे थे कि रतनपुर रेस्ट हाउस के पहले एक स्विफ्ट कार में बैठे 4 लोग आकर इन दोनों लोगों से मारपीट व लुटपाट करके इनसे ₹40,000 रुपये की लूटपाट कर लिये है ।
इसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी ललिता मेहर ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया । फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर दोनों प्रार्थियों से घटना के संबंध में अलग-अलग पूछताछ की गई । पूछताछ में दोनों की कहानी से पुलिस को शक हुआ। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो महज़ 1 घंटे के भीतर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कि उनके साथ किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है। उन्होंने स्वयं अपने कपड़े फाड़े हैं और साथ ही स्वयं को चोट पहुंचाया है। यह सब ये लोग अंडा बेच कर ला रहे पैसे के गबन करने के लिए किया है। इस तरह पुलिस की सूझबूझ और चतुराई से फर्जी लूट का एफ आई आर दर्ज कराने वालों का पर्दाफाश हो गया।
आरोपियों बलदाऊ यादव निवासी नवगांव व राय सिंह गोंड़ निवासी बांगो कोरबा दोनों आरोपियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत रतनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।