बिलासपुर 14 जुलाई 2020। सिरगिट्टी थाना में तिफरा निवासी गुलाब सिंह क्षत्री द्वारा रिपोर्ट लिखी गई कि 10 जुलाई की रात जब वो हाइवा खराब होने की सूचना पाकर उसे ठीक कराने पोंडी गया था। वापसी में रात 1 बजे कुछ नकाबपोश लोगो ने उसकी गाड़ी की ओवर टेक की और उसकी प्लेजर स्कूटी ,मोबाइल व पैसे छीन कर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल मामले की खोजबीन जारी की गई। तभी मुखबिर से सूचना मिली की सिलपहरी तालाब के पास लूट को अंजाम देने वाले सख्स को बस स्टैंड के पास देखा गया है।
सिरगिट्टी पुलिस तत्काल वंहा पहुचकर मौके से प्रिंस ठाकुर उम्र 22 वर्ष, निवासी परसदा, वीरेंद्र रजक उम्र 21 वर्ष ग्राम लेवाई, भाटापारा, निकेन्द्र तिवारी उर्फ टिकली उम्र 20 वर्ष ग्राम धूमा को पकड़कर थाना लाया । थाने में पूछ ताछ की गई जिमसें इन तीनो ने लूटपाट करने की अपराध काबुल की।
इनकें पास से एक नील रंग की स्कूटी प्रिंस के घर से बरामद किया गया,बजाज सिटी100 न्यू बिना नम्बर वाली बाइक जो सिलपहरी व भाठापारा से चोरी करना बता गया। जिसे वीरेंद्र रजक के कब्जे से हलदी कला ,टोना गांव की झाड़ियों में छुपा कर रखा था बरामद किया गया। लाल रंग की प्लेजर को निकेन्द्र तिवारी उर्फ टिकली के घर से बरामद किया गया। साथ ही अपराधियो ने गुम्बर पेट्रोल पंप से 1290 रुपये की चोरी भी कबुल की । जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी राम कुमार सूर्यवंशी ने दर्ज कराई थी ।जो वारदात पंप के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में सिरगिट्टी थाना प्रभारी शांत कुमार साहू,स उ नि गुलाब पटेल, प्र आर सुरेंद्र तिवारी, आ.अनूप किंडो,सैय्यद साजिद, मनीष सिंह आदि लोग शामिल थे।