न्यूज डेस्क- कलाकार किसी भी चीज को अपनी कला के माध्यम से नया आयाम दे देता है। और यही एक कलाकार की पहचान भी है। कलाकार अपनी कल्पनाओं की उड़ान से मिट्टी में भी ऐसी सुंदरता जड़ देता है कि देखने वाला बस टकटकी लगाए बस उसे देखता ही रह जाता है। ऐसी ही एक कलाकार की कला को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया।
कलकत्ता के एक ऐसे ही कुम्हार ने अपनी कला से मूर्ति का निर्माण कर पूरा गांव बसा दिया ।
मूर्ति इतना जीवंत है कि जिसे देख ऐसा लग रहा जैसे मानो कोई केवल सांसे देना भूल गया हो. इतना अच्छा विडियो पहले कभी नहीं देखा.