गौठान समिति में चारवाहा पदेन सदस्य एवं हिस्सेदार होंगे–मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

बिलाईगढ़ 11 जूलाई।छतीसगढ शासन के महत्वकांक्षी योजना “गोधन न्याय योजना” के संदर्भ मे छतीसगढ के यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के रायपुर स्थित निवास पर मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल छतीसगढ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने गाँव के चरवाहा वर्ग की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखे और कहा कि गाँव के चरवाहा वर्ग आदि काल से गौ माता की सेवा कर रहे हैं। इसलिए इस वर्ग को गाँव के सरकार द्वारा गठित गौठान समिति के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए। जिससे कि इस योजना से होने वाले लाभ से चरवाहा लाभांवित हो।

 

वर्तमान में सरकार द्वारा घोषित गोबर की कीमतों में वृद्धि आवश्यक है। इस अवसर पर यादव समाज के साथ साथ सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना छतीसगढ के ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण कदम होगा। यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव के सुझाव का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नरवा, घुरूवा ,गरूवा, अऊ बारी कार्यक्रम के तहत गाँवों में गौठान का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गाँव के चरवाहा पदेन सदस्य एवं हिस्सेदार होगा ।

 

इससे यादव समाज के कमजोर वर्ग चरवाहो की आर्थिक स्थिति में सुधार निश्चित है। साथ साथ गाँव के किसान भी अपने फसल सुरक्षित कर सकेंगे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल चन्द्रपुर के विधायक राम कुमार यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छतीसगढ शासन के महत्वकांक्षी योजना में यादव समाज के भागीदारी सुनिश्चित करने पर छतीसगढ सरकार सहित मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। प्रतिनिधि मंडल में शामिल चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव सर्व यादव समाज के प्रांताध्यक्ष रमेश यदु ,छतीसगढ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव, राष्ट्रीय सचिव डी आर यादव, संरक्षक जगत यादव, प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव, महासमूंद जिला अध्यक्ष राजु यादव, जांजगीर- चांपा से राम कुमार यादव, परस यादव साद यादव, दसवीं के प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त प्रतिभा कु शिवानी यादव, धमतरी कुरूद ब्लाक से भगवती यादव, घनश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close