रायपुर 02 जुलाई 2020। गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय तेन्दुवा खाल तस्करी गिरोह।
जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार पुलिस की एक टीम तैयार की गई थी। जिसके द्वारा वन्य जीव तस्करों पर लगातार कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। जिसके फलस्वरूप कल एक अंतराज्यीय तेंदुआ खाल तस्करी गिरोह पुलिस के हाथ लगी है ।
मान जा रहा है कि ये पुलिस की बहुत बडी सफलता है। पकड़े गये अपराधियों के खिलाफ वन्य प्राणी तस्करी एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है।