बिलासपुर 1 जुलाई 2020।”रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस” की महिला समूहों ने आज “डॉक्टर्स ड़े” के अवसर पर हमारे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स डाक्टर्स व नर्सो का सम्मान किया।
रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस के पूर्व प्रेसिडेंट पायल लठ का कार्यकाल कल समाप्त हो गया। आज नये प्रेसिडेंट के रूप में शिल्पी चौधरी ने अपना पद ग्रहण किया। कोरोना संक्रमण से आज पूरा देश जूझ रहा है ऐसे में हमारे कोरोना वॉरियर्स हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगे हुए है। इन कोरोना वॉरियर्स का आज “डॉक्टर्स डे” के दिन सम्मानित करते हुए शिल्पी चौधरी ने अपना 2020-2021 के कार्यकाल की शुरुआत की ।
हमारे इन फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर,नर्सो व मेडिकल स्टॉफ को “रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस” द्वारा गुलाब के फूलों से अभिनंदन करते हुए मेमोरेंटम व शॉल भेट कर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में सिम्स की डॉ. आरती पांडेय , रोट्रीयन डॉक्टर डॉ प्रकृति वर्मा, डॉ.अंतरा चंद्राकर व सिम्स की स्टॉफ नर्सो में स्वर्णलता यादव, मेनका गोपाल, पुष्पलता शर्मा, सुषमा श्रीवास आदि को सम्मानित किया गया ।