बिलासपुर 9 जुलाई 2020। महिला आई.टी.आई. कोनी बिलासपुर संस्था परिसर में हरिहर छत्तीसगढ़ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 100 नग पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। परिसर में अमरूद, नीम, कटहल, आंवला, नींबू, सीताफल एवं अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री एम.एल.कुशवाहा, श्री शाकिर अली सिद्दीकी, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्री बी.एल.कश्यप, श्रीमती मुस्तरी बेगम, श्री डी.पी.यादव, श्री कमलेश दास कोसले, श्री सत्यदीप अग्रवाल, श्री अमर सिंह जाॅनसन, श्रीमती रमला साहू, श्रीमती सी.एच.यशोदा, श्री धीरेन्द्र साहू, श्री दरस पटेल एवं संस्था के अन्य अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे का सहयोग रहा।