
Global36garh news : सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में झांकी निकली।
कसडोल 12 जनवरी 2023। सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाली गई।
इस दौरान विद्यालय के भैया बहिनों ने स्वामी विवेकानंद ,भगिनी निवेदिता, भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,बाबा भीमराव अंबेडकर,सावित्री बाई फुले के वेशभूषा में घोष दल के साथ नगर भ्रमण कर पथसंचलन की शोभा बढ़ाई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर,विभिन्न वेशभूषा में सजे भैया बहिनों का तिलक वंदन किया।
तत्पश्चात नगर भ्रमण पथ संचलन विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गायत्री चौक,सिरपुर रोड,बागदेवी पारा,बाजार चौक,गौरव पथ होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचे।स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी भैया बहिनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब को विवेकानंद जी की भांति दीन दुखी अभावग्रस्त जनों की सेवा कर उन्हे भी समाज में व्याप्त कुरीतियों,अंधविश्वास जैसे बुराइयों को दूर कर सभ्य समाज के निर्माण मे सहभागी बनाना है।इसीलिए पूरे भारत वर्ष में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।