सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की जान्हवी एवं धनेश्वर नगर में अव्वल।

Global36garh न्यूज  संवाददाता   मोतीलाल बंजारे

 

 

कसडोल:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की जान्हवी साहू धानेश्वर एवं कामेश साहू ने नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

संस्था के प्राचार्य जयलाल मिश्रा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल से हाईस्कूल परीक्षा में कुल 71 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमे 45 प्रथम श्रेणी,20 द्वितीय श्रेणी,02 छात्र पूरक तथा04 अनुत्तीर्ण रहे,परीक्षाफल 91.5 प्रतिशत रहा।विद्यालय की छात्रा कु.जान्हवी साहू एवं धानेश्वर साहू 94.16प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।कु.उपासना श्रीवास 93.33प्रतिशत,आदर्श पटेल 92.16प्रतिशत,जितेंद्र कुमार पैकरा 92 प्रतिशत,रोशन कुमार दिव्यकार 91.16प्रतिशत,कु.प्राज्ञा घृतलहरे 90.83 प्रतिशत,मोहितकुमार साहू 90 प्रतिशत,संजय निरुपम 88.5प्रतिशत,पृथ्वीराज चौहान 87.83प्रतिशत,कु रश्मि पटेल 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इसीप्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा में विद्यालय के छात्र कामेश साहू 92.8प्रतिशत,कु.कल्पना यादव 88.8 प्रतिशत,कु.प्रीति कैवर्त 86.4 प्रतिशत,कु रश्मि साहू 85.5 प्रतिशत,हर्ष बंजारे 84.4प्रतिशत,अरविंद पटेल,गौतम कुमार साहू 83.4प्रतिशत,जयश्री साहू 83.2प्रतिशत,हिमांशु घृतलहरे 82.4 प्रतिशत,कु .अंजुलता 80.2 प्रतिशत प्राप्त किया।

 

 

 

कुल 56 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 31 प्रथम श्रेणी ,14 द्वितीय श्रेणी,08 पूरक तथा03 अनुत्तीर्ण हुए।उत्कृष्ट परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक डॉ. लखनलाल तिवारी,अध्यक्ष देवेंद्र साहू,व्यवस्थापक एस. के.मिश्रा,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद दुबे,उपाध्यक्ष हरिराम साहू,सह व्यवस्थापक गंगाप्रसाद साहू, समिति सदस्य भोजपाल वर्मा,इंदिरादेवी कर्ष,शांति कुमार साहू,अशोक कुमार वर्मा,प्राचार्य जयलाल मिश्रा,प्रधानाचार्य करुणा मिश्रा,विशिष्ट आचार्य शिवप्रसाद कैवर्त, वरिष्ठ आचार्य बालकृष्ण तिवारी,अन्नपूर्णा शुक्ला, मनीराम कैवर्त्य,भरत पटेल,गौतमदास वैष्णव सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close