बिलासपुर 23 जून 2020। बिलासपुर जिले में जिला खनिज न्यास द्वारा सत्र 2018-19 से 2019-20 तक स्वीकृत मेद्या कोचिंग आवासीय संस्था जो शा.उ.मा.विद्यालय उस्लापुर में संचालित किया जा रहा था। जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् दो छात्राओं कुमारी तनु यादव, पिता शत्रुद्यन लाल यादव ने कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ के प्रवीण्य सूची में 96.60 प्रतिषत अंकों के साथ तीसरा स्थान एवं कुमारी नीलू प्रिया उइके, पिता श्री नथ्थुलाल उईके द्वारा 95.40 प्रतिषत अंकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन करने हेतु जिला कार्यालय एवं श्रीमती शंकुतला ठाकुर, प्राचार्य शास.उ.मा.वि. उस्लापुर के द्वारा आवष्यक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध कराया गया एवं इसके साथ-साथ बोर्ड परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु समय-समय पर विषय विषेषज्ञों डाॅ. मीना सिंह प्राचार्य, डाॅ. नरेन्द्र तिवारी प्राचार्य, भुपेन्द्र धर दीवान व्याख्याता, करीम खान द्वारा मेधा कोचिंग संस्था में अध्ययनरत छात्राओं विषेष क्लास के माध्यम से तैयारी कराई गई।