हाई स्कूल गोरबा में लेविस भान ने 90 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होकर शाला परिवार को गौरवान्वित किया।।
बलौदा बाजार – विकास खंड बिलाईगढ़ के हाई स्कूल गोरबा से छात्र लेविस भान साहू ने 90.16% अंक से दसवीं कक्षा से उत्तीर्ण कर उनके परिवार और विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।
उनकी इस उपलब्धि से स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मीनारायण दुबे ने बताया कि संस्था में तीन व्याख्याता पदस्थ हैं। इस वर्ष 2020 में 10 वी का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। कुल 28 परीक्षार्थी थे जिसमे कुल 23 लोग उत्तीर्ण हुए,5 फ़ैल हुए,8 प्रथम श्रेणी,14 सेकेंड डिवीजन,1 थर्ड डिवीजन से पास हुए।लेविस भानु ने 90.16 फीसदी अंकों से,अशोक कुमार 72.16 फीसदी,रिया टंडन 67.5 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण हुए।संस्था के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण दुबे ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Live Cricket
Live Share Market