फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 22 जून 2020। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.सारांष मित्तर ने पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने के संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीेेकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बिल्हा के संबंधित ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द), भरारी, सरवानी एवं बोड़सरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत होंगे तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बिल्हा होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत मस्तूरी केे संबंधित ग्राम पंचायत नरगोड़ा एवं एरमसाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तथा तहसीलदार मस्तूरी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। जनपद पंचायत तखतपुर केे संबंधित ग्राम पंचायत जरेली, सिलतरा एवं ठाकुरकापा हेतु एसडीएम कोटा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तहसीलदार तखतपुर होंगे। जनपद पंचायत कोटा के संबंधित ग्राम पंचायत करवा, बेलगहना एवं रानीसागर हेतु एसडीएम कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत तथा तहसीलदार कोटा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत होंगे।

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2020 हेतु 1 जनवरी 2020 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए स्थगित कार्यक्रम पुर्नः निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार 25 जून को भारत निवार्चन आयोग की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागोें में बांटना, 29 जून को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 1 जुलाई को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना, 6 जुलाई को प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाईन साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण करना, जांच कराना, 8 जुलाई को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पीडीएफ सहित दोनों प्रति निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, 9 जुलाई को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 11 जुलाई को जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना, 13 जुलाई को निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत, 21 जुलाई को 3 बजे तक दावे, आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि, 27 जुलाई को प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि, 4 अगस्त को दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि, 8 अगस्त को ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पीडीएफ तैयार करना, 11 अगस्त को अनुपूरक सूचियों का पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, तथा 13 अगस्त को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाने के बाद 14 अगस्त को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close