रायपुर 23 दिसंबर 2020। बिलासपुर सीवरेज परियोजना को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने एक बार फिर विधानसभा में सवाल किए और पूछा कि इन 13 सालों में अभी तक कितने किलोमीटर की पाई लाइन बिछाइ जा चुकी है तथा कितने किलोमीटर की टेस्टिंग की जा चुकी है। साथ ही कितने घरों का कनेक्शन जोड़ा जा चुका है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने नगर निगम बिलासपुर सीवरेज परियोजना में कितने किलोमीटर पाइप लाइन डाली गई है तथा कितने किलोमीटर पाइप लाइन की हाइड्रोलिक टेस्टिंग की जा चुकी है, तथा इस परियोजना से अभी तक कितने घरों को जोड़कर इसके एसटीपी में कितने एमएलडी जल का शोधन प्रतिदिन किया जा रहा है तथा इस एसटीपी पर सालाना कितना खर्च किया जा रहा। इत्यादि सवाल छत्तीसगढ़ के विधानसभा में किए।
जिस पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि सीवरेज परियोजना के अंतर्गत 232.96 किलोमीटर की पाइप लाइन अभी तक डाली जा चुकी है और अभी तक 1.11 किलो मीटर की टेस्टिंग हुई है तथा इस परियोजना से कुल 4407 घरों को जोड़ा गया है। जिसमें 4.00 एम एल डी सीवेज का शोधन प्रतिदिन हो रहा है । इस एसटीपी पर कुल राशि 111.11 लाख प्रतिवर्ष खर्च किया जा रहा है।