न्यूज़ डेस्क – सलमान खान ने एक ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैंस के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस मुश्किल समय में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है।’
सलमान खान का विरोध
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई जगहों पर सलमान खान के पुतले जलाए जा रहे हैं। बिहार में उनके बीइंग ह्यूमन शोरूम से उनकी तस्वीरें हटा दी गई हैं। इसके साथ ही जिन जगहों पर सलमान के पोस्टर लगे हैं लोग उन्हें भी उतार कर जला रहे हैं।
लगातार लग रहे हैं आरोप अनुराग कश्यप के भाई और दबंग के निर्देशक रहे अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनव का कहना है कि इस फिल्म के दौरान सलमान खान और उनके परिवार ने उनके साथ बहुत नाइंसाफी की। उन्होंने मुझसे ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी भी छीन ली। वह कहते हैं कि अब हालत ऐसी है कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम भी नहीं देता।
सोनू निगम ने बिना नाम लिए साधा निशाना
सोनू निगम ने एक वीडियो साझा कर कहा कि अगर जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में भी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो संभव है कि यहां भी आत्महत्या की खबर सुनाई दे। यही नहीं सोनू निगम ने नाम लिए म्यूजिक कंपनियों और एक अभिनेता पर भी निशाना साधा। सोनू निगम ने कहा ‘कई बार मेरे साथ ये हो चुका है कि मुझसे गाने गवाए गए लेकिन एक अभिनेता जिस पर खुद आरोप लगे हैं वो आकर मना कर देता है कि इसके गाने मत रखो। उसने अरिजीत सिंह के साथ भी यही किया है। एक-एक गाने को नौ-नौ लोगों से गवाते हैं। म्यूजिक कंपनियों का कहना होता है कि अगर तुम मेरी कंपनी के आर्टिंस्ट हो तो मैं तुम्हें काम दूंगा वरना नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है।’
साहिल खान ने भी बताया अपना सच
फिल्मों को अलविदा कह चुके पूर्व अभिनेता साहिल खान ने कहा था कि दो बड़े खान स्टार्स के साथ मैग्जीन पर मेरी फोटो छपी थी। यही बात एक खान अभिनेता को खराब लग गई और उन्होंने मुझे फिल्मों से निकलवा दिया।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वो हमेशा हमारे बीच रहेंगे। सुशांत की फिल्मों को देखकर ही पता चलता है कि वो कितने मेहनती और टैलेंटेड अभिनेता हैं। सुशांत ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ही फैंस को यादगार फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म है ‘पीके’। इस फिल्म में यूं तो सुशांत का किरदार काफी छोटा था। लेकिन इस किरदार ने भी अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ी है।
फिल्म पीके में छोटा सा किरदार करने पर सुशांत से इस बारे में कई दफा पूछा भी गया था। कि उन्होंने ‘काय पो छे’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम करने के बाद इस फिल्म में छोटा किरदार क्यों चुना? इस पर सुशांत ने कहा था कि भले ही फिल्म में उनका किरदार छोटा था लेकिन काफी महत्वपूर्ण था ।
साल 2016 में अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इस बारे में बात की थी। सुशांत ने कहा था कि ‘मेरे लिए पीके में काम करना काफी यादगार रहा। ‘पीके’ में काम करने के लिए मुझे किसी ने मजबूर तो किया नहीं था और इसमें छोटा रोल निभाने में मुझे कोई दिक्कत भी नहीं थी।’
बात को आगे बढ़ाते हुए सुशांत ने कहा कि वो राजकुमार हिरानी जैसे बड़े और मंझे हुए डायरेक्टर के साथ काम करके देखना चाहते थे। उन्हें पता था कि रोल काफी छोटा था लेकिन डिपेंड इस बात पर करता है कि कोई उसे कैसे देखता है। उन्होंने ये भी कहा अगर उन्हें कोई भी स्क्रिप्ट अच्छी लगे तो वह छोटे से छोटा किरदार निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि ‘पीके’ में अभिनेता आमिर खान और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में थे। फिल्म में सुशांत ने अनुष्का के प्रेमी सरफराज यूसुफ का किरदार निभाया था। ये किरदार छोटा सा था। लेकिन सुशांत ने अपनी दमदार अदाकारी से इस किरदार को यादगार बना दिया। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आए। ये फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई।