बलौदा बाजार – आज विकास खण्ड बिलाईगढ में विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम गुरु तुझे सलाम का आन-लाइन आहक्षण प्रस्तुति सम्पन्न हुई । जिसमें शिक्षकों ने अपने अपने आहक्षण साझा किए ।सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री डी पी सोनी जी ने होस्ट किया । सर्व प्रथम आर डी निराला प्रधान पाठक शा0प्रा0शा0 हरदी ने आहक्षण साझा किए जिसमें बताया कि अर्थशास्त्र विषय में कैसे छात्रों द्वारा प्रदर्शन सुधार किया गया ।शिवकुमार साहू संकुल केंद्र टुण्डरी ने बताया कि उनके पढाये गये छात्र उच्च कक्षाओ में प्रथम स्थान प्राप्त किये ।सलिहाघाट से श्री पाण्डेय जी ने अपने आहक्षण में कोकून से शिल्क के कपड़े बनने पर बच्चों में सिखने के प्रति व्यवहार परिवर्तन, बलौदी संकुल केंद्र से श्री मनोज कुमार आदित्य ने बात रखी की वह गुणा की समझ के लिए बहुत पहले ही नवाचार कर बच्चों को समझाया ।स्थानीय लोगों ने उनके स्थानांतरण पर किस प्रकार मार्मिक संवेदना प्रकट की आहक्षण में साझा किए ।नागेश टण्डन धाराशिव संकुल जमगहन ने अपने गुरु आर0डी0 निराला की प्रशंसा करते हुए आगे बच्चों में व्यवहार परिवर्तन का उदाहरण रखा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने सहभागिता को आहक्षण बताया ।श्रीराम साहू जी ने गुरुओ के प्रति अपनी आदर एवं कार्य का अनुसरण से कैसे प्रभावित होकर शिक्षक बने साझा किए और अपने भूतपूर्व छात्रों के फीडबैक को अपनी सुखद पल बताया ।मौहारभाठा जोरा से श्री तिहारूराम निराला गुणा में नवाचार के अनुभूति को साझा किया ।श्री भवानी प्रसाद साहू ने अपने प्रधान पाठक एवं प्रकाशन के पुस्तक विक्रेता के द्वारा अध्यापन शैली की प्रशंसा को आहक्षण में बताया ।
इसी तरह निर्मलकर साहू, सोमित पटेल ने आहक्षण साझा किए । अन्त में श्री महेत्तर लाल देवान्गन ने अपनी आहक्षण में कैसे विद्यालय को पहचान दिलवाई का सुखद अहसास को साझा किया । इस तरह विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम गुरु तुझे सलाम सफल रहा । वास्तव में यह बच्चों, पालको तथा शिक्षकों के लिए आपनी सुखद पल आहक्षण साझा करने का सुनहरा अवसर है ,जिसके साझा करने पर अन्य लोग भी प्रेरित हो रहें हैं ।