
Global36garh न्यूज – सरपंच का सील फर्जी तरीके से उपयोग करने वाला युवक को किया गया गिरफ्तार
पामगढ़ 28 अप्रैल 2022 l ग्राम पंचायत डुडगा के सरपंच अनिता पूरे ने अपने गांव के युवक संजय जांगड़े के ऊपर फर्जी सील हस्ताक्षर उपयोग करने का लिखित शिकायत पामगढ़ थाने में की थी मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया था जिसके बाद आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
दिनाक 27-04-22 को थाना पहुंचकर प्रार्थिया श्रीमति अनिता पुरे पति सरयू पूरे उम्र 26 साल साकिन डुडगा थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा वर्तमान सरपंच डुडगा ने एक अपने कार्यालीन लेटर पेड़ में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कि थी जिसमें आरोपी संजय जांगडे पिता स्वं कैलाश जांगडे निवासी डुडगा के द्वारा राज्सव मामले के नोटिस एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये तहसीलदार पामगढ द्वारा जारी नोटिस में सरपंच डुडगा का फर्जी शील मुद्रा लगा कर हस्ताक्षर करने के संबंध में लेख है कि जो प्रथम ट्डया में अपराध धारा 419,420,467,468, 472, भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी अनिता पुरे ग्राम पंचायत डुडगा के वर्तमान में सरपंच हूं मेरे ही गांव के रहने वाले संजय जांगडे ने अपने भाई स्वं राजकुमार एवं कैलास के नाम पर फौती के दस्तावेज में ग्राम पंचायत डुडगा के सरपंच का फर्जी शील एवं हस्ताक्षर किया है वह हस्ताक्षर मेरे द्वारा नही किया गया है जो फर्जी तरिके से शील व हस्ताक्षर किया गया है। जिस पर सरपंच ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी
इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया है।