बिलासपुर 7 जून2020। रायपुर से अंबिकापुर जाते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शहर विधायक शैलेश पांडे के निवास पर कुछ मिनटों के लिए जा ही रहे थे कि उसलापुर ओवर ब्रिज के पास एक्सीडेंट में घायल एक युवक को देगा गया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने अपने काफिले की गाड़ी को रोक कर तुरंत मौके पर गंभीर रूप से घायल उस युवक को देखे गाड़ी से नीचे उतरे और उसे हॉस्पिटल के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह की गाड़ी में बैठाकर रवाना किये। साथ ही आशीष मोनू अवस्थी को भी तुरंत उनके साथ सिम्स हॉस्पिटल के लिए रवाना किये। उसके बाद वहां से आगे बढे।
बाद में पता चला कि वह चालक जिसका एक्सीडेंट हुआ है वह लाडीकर हॉस्पिटल के डॉक्टर का ड्राइवर है जिसका उपचार अभी सिम्स में चल रहा है और खतरे की कोई बात नहीं है ।
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे l
आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व विधायक शैलेश पांडेय की इस मानवीय पूर्वक व्यवहार को जिसने भी देखा उनकी तारीफ किया बिना नही रह सका।