मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जनक पाठक के मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबित व उच्च स्तरीय जांच का दिया आदेश।
रायपुर 4 जून 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व पदस्थ कलेक्टर जनक पाठक के विरुद्ध एक महिला द्वारा दैहिक शोषण कि की गयी शिकायत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल को तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय दल से कराने के निर्देश दिए है।
ज्ञात हो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जांजगीर के पूर्व कलेक्टर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए वर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार से लिखित शिकायत की थी और बताया कि एनजीओ को काम दिलाने के नाम पर कलेक्टर जनक पाठक ने 15 जून को अपने चैम्बर में दुष्कर्म किया। साथ ही महिला ने जानकारी दी कि कलेक्टर ने एक बार नहीं बल्कि कई बार सम्बन्ध बनाया। साथ ही मेरे पति की अच्छी जगह पोस्टिंग देने की भी बात कही थी । लेकिन बाद में इन सब बातों से वे मुकर गये। जब महिला को ठगा महसूस होने लगी तो वो पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुची । व्हाट्सएप में भेजे गए अश्लील मैसेज ,वीडियो,व वॉइस रेकॉर्डिंग महिला ने साक्ष्य के रूप में पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है। जिसकी जाँच के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
Live Cricket
Live Share Market