C VOTER की तरफ से किये गए सर्वे के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टॉप 10 में दूसरे नम्बर में है।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

रायपुर 4 मई2020। भारतीय अंतरराष्ट्रीय मतदान एजेंसी जिसे C Voter भी कहा जाता है । जिसके द्वारा किये गये सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से 56.74 फीसदी जनता पूरी तरह संतुष्ट है और 33.25 प्रतिशत जनता कुछ हद तक संतुष्ट है। इस तरह 81.06 प्रतिशत संतुष्टि स्तर के साथ भूपेश बघेल सरकार देश में दूसरे नम्बर के मुख्यमंत्री है. मात्र 8.93 फीसदी जनता ऐसी है जो सरकार के कामकाज से संतुष्ट नही है।

देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारो के काम-काजो से जनता की संतुष्टि पर एक सर्वे किया गया । जिस सर्वे के आधार पर बताया गया है कि किस राज्य के मुख्यमंत्री के काम से लोग कितना संतुष्ट है । इसी आधार पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों की टॉप 10 लिस्ट जारी की गई है । जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस टॉप 10 सूची में दूसरे नम्बर में शामिल किया गया है।

लिस्ट में प्रथम स्थान पाने वाले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनसे कुछ प्रतिशत में ही आगे है। 82.96 प्रतिशत के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले नंबर पर हैं, तो वहीं 81.06 प्रतिशत से भूपेश बघेल दूसरे स्थान पर है। वही मध्यप्रदेश बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12वें नंबर पर हैं.

इस कोरोना संकट में प्रदेश सरकार ने जिस तरह से अपनी बेहतर मैनेजमेन्ट से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखा । जिससे लोग संक्रमण से ज्यादा प्रभावित नही हो सके तथा प्रवासी मजदूरों का भी जिस तरह से ख्याल रखा गया है। उसकी सभी लोगो ने तारीफें की। आज इन्ही कार्यो से संतुष्टि का यह परिणाम है कि जनता से किये गए सर्वे में अधिकांश लोगों ने सरकार के कामो पर अपनी संतुष्टि जताई है । इसी आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्वे रिपोर्ट की टॉप 10 सूची में दूसरे स्थान पर है।

मुख्यमंत्रियों की टॉप 10 सूची

1/ नवीन पटनायक, (ओडिशा)
2/ भूपेश बघेल, (छत्तीसगढ़)
3/ पी विजयन, (केरल)
4/ जगनमोहन रेड्डी, (आंध्र प्रदेश)
5/ उद्धव ठाकरे, (महाराष्ट्र)
6/ अरविंद केजरीवाल, (दिल्ली)
7/ जयराम ठाकुर, (हिमाचल)
8/ बीएस येदियुरप्पा, (कर्नाटक)
9/ सर्वानंद सोनोवाल, (असम(
10/ अशोक गहलोत, (राजस्थान)

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close