बलौदाबाजार – जिला में कोरोना के लगातार संक्रमित मरीजों कि संख्या मिलने से जिले के प्रशासनिक अमलो में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात मिले 10 मरीज़ों में बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम चंगोरी(लवन) में 1एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के पुरगाँव में -5,लुकापारा में-1,मनपसार में -2, पवनी में -1 चंगोरी में 4 साल के बच्चे कोरोना पाजेटिव की पुष्टि हुई है।अंचल के मनपसार में 2 की पुष्टि होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में खौफ है क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। नये क्षेत्रों को कंटेन्टमेंट घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों को रायपुर ले जाए गए। वहीं समीपस्थ रायगढ़ जिला के ब्लॉक सारंगढ़ के ग्राम रक्शा में संक्रमित मरीज मिला जो मुड़पार के 8 लोग जम्मू से एक साथ आए थे।मुड़पार में आए 8 मजदूर जो अभी कोरोनटाइन में है लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मालूम चला कि रकशा गांव में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तुरंत हरक़त में आ गए और मुड़पार के करीब 8 मरीजों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया जिसकी रिपोर्ट 3 से 4 दिन में आ जाने की बात कही है।अभी अभी प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत नरधा (बिलाईगढ) के 5 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।जिनमें से 1 जम्मू कश्मीर से वापस आया था बाकी 4 की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।सभी क्वारेनटाइन में थे।अब जिले में कुल आंकड़ा 41 पहुंच चुकी है।